Maldives vs Lakshadweep: भारतीयों ने किया मालदीव की हालत खराब, घुटनों पर आया मालदीव

भारतीयों ने किया मालदीव की हालत खराब, घुटनों पर आया मालदीव : पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से चिढ़ा मालदीव

मालदीव में जबसे नई सरकार बनी है तब से भारत को लेकर मालदीव से कुछ ना कुछ खबर निकल कर अति रहती है, मोहम्‍मद मुइज्‍जू के राष्‍ट्रपति बनने के बाद से भारत के साथ मालदीव के संबंध अब बहुत ज्यादा ही खराब होते जा रहे हैं। सत्ता में आते ही मोहम्‍मद मुइज्‍जू पुराने टाइम के समझौतों को तोडना शुरू कर दिया है , मोहम्‍मद मुइज्‍जू सत्ता की सीढ़ीओ तक ‘इंडिया आउट’ कैंपेन को चलाकर पहुंचे है जिसको देखते हुए उनसे यही उम्मीद लगाई जा सकती है |

भारत का मालदीव (Maldives) को जवाब

हल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्षद्वीप (Lakshadweep) की यात्रा की थी जिसकी सोशल मिडिया कई सरे फोटो विडिओ निकल कर आई जिसमे देखा जा सकता है की प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी लक्षद्वीप के टूरिज्म को प्रोमोट कर रहे है जिसको देख कर लोगो का मानना है के ये सीधे सीधे मालदीव (Maldives) को जबाब देते हुए लक्षद्वीप को प्रोमोट कर के मोइज्‍जू को कड़ा संदेश दे दिया |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप (Lakshadweep) जाने से बौखलाया मालदीव (Maldives)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा की तस्वीरें सोशल मिडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगी हर कोई इसको देख अपने अपने तरिके से इसको मालदीव से जोड़ने लगा ,पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा पर मालदीव के कई सरे मंत्रीओ की तीखी प्रतिक्रिया आई है। मालदीव (Maldives) के मंत्रीओ के पीएम मोदी को लेकर कई सरे आपत्तिजनक टिप्पणी देखने को मिली जिसको लेकर भारत में लोग भड़क गए और देखते ही देखते सोशल मिडिया बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा |

भारतीयों के सख्त रुख से घुटनों पर आया मालदीव

मालदीव की मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी पर उनके लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसको देखते हुए भारत ने मालदीव से आधिकारिक तौर पर इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है और इसपर मालदीव के सरकार ने सफाई दी है | वहा की सरकार ने कहा है के उन मंत्रीओ का यह व्यक्तिगत बयान है उनका बयान मालदीव (Maldives) के सरकार के विचार को नहीं दर्शाता, खबर ये भी है की पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले मंत्रीओ को बर्खास्त कर दिया गया है |

 

1 thought on “Maldives vs Lakshadweep: भारतीयों ने किया मालदीव की हालत खराब, घुटनों पर आया मालदीव”

Leave a comment